July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने मुसहरा कला मे पैदल भ्रमण कर ग्रामवासियों से सौहार्द बनाये रखने की अपील की

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना धर्मसिंहवा अंतर्गत मुसहरा कला में पैदल मार्च/भ्रमण कर ग्रामवासियों से वार्ता की गई।
अधिकारीद्वय द्वारा ग्रामवासियों से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों मनाने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी तथा किसी प्रकार के अफवाह एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की गयी। इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि स्थानीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है।