Categories: Uncategorized

आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

परंपरा के अनुसार ही मनाएं त्यौहार : जिलाधिकारी

सोशल मीडिया पर है कड़ी नजर, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक

मऊ (राष्ट्र की परम्परा )आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने मंदिरों के आसपास अतिक्रमण हटवाने, जुलूस के दौरान महिला पुलिस कार्मिकों की तैनत्ती करने, सोशल मीडिया पर नजर रखने, शीतला माता मंदिर के क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने, कावरियों के दृष्टिगत फोर लेन को वन वे करने, बिजली के नीचे तारों को ऊपर करने तथा जर्जर तारों को बदलने सहित अन्य समस्याओं से समिति को अवगत कराया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी ने पूर्व के त्योहारों को सकुशल संपन्न करने पर जिला प्रशासन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एवं अ सामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की मांग की। इसके अलावा मंदिरों के आसपास भी कड़ी नजर रखने की मांग की, पूर्व विधायक इम्तियाज़ खान ने शहर की स्थिति बेहतर बताते हुए कहा कि हम सब अलर्ट है। प्रशासन से उम्मीद है किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई करें तथा मंदिरों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करें। एक अन्य सदस्य भरत लाल रही ने बाहरी भू माफियाओं द्वारा मंदिरों के आसपास अतिक्रमण करने तथा शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं को ठीक करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति यह त्यौहार भी अच्छे से गुजरेगा। उन्होंने पूर्व में शांति समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग की तारीफ की तथा उम्मीद जताई के आगे भी सबके सहयोग से शिवरात्रि एवं रमजान का महीना स कुशल संपन्न होगा। जिलाधिकारी ने सदस्यों सहित आयोजकों से भी लाउडस्पीकर की ध्वनि एवं डीजे को लेकर सहयोग करने को कहा तथा गाइडलाइन के अनुसार ही नियंत्रित आवाज में लाउडस्पीकर एवं डीजे का प्रयोग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि के दौरान किसी भी नई परंपरा के शुरू न करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि परंपरागत तरीके से ही त्यौहार मनाए जाएं तथा संबंधित अधिकारी पूर्व में ही समस्त मंदिरों एवं जुलूस के मार्ग का निरीक्षण करते हुए सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्षों को महत्वपूर्ण मंदिरों का निरीक्षण करने को कहा जहां पर लोगों की संख्या ज्यादा उपस्थित रहने की संभावना है।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 2024 के सभी त्योहार बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हुए हैं। आगे भी उम्मीद है कि आने वाले त्यौहार सकुशल बितेंगे। उन्होंने भी किसी नई परंपरा के शुरुआत करने पर रोक लगाई तथा समस्त थानाध्यक्षों को जुलूस के रास्तों का पैदल ही निरीक्षण करने को कहा जिससे वास्तविक स्थिति से अवगत हो सके। उन्होंने आयोजकों से अपील भी की संभव हो तो मंदिरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवा दें जिससे निगरानी में सहूलियत होगी।इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को भी शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए ऐसे कमरे जो कार्य नहीं कर रहे हैं उन्हें ठीक कराने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने डीजे के मसले पर आयोजकों से भी सहयोग करने की अपील की साथ ही समस्त थाना अध्यक्षों को डीजे वालों से बात कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपर जिला अधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मंदिरों के आसपास प्रवेश एवं विकास द्वार की जांच अवश्य कर लें। दोहरीघाट स्थित घाटों पर गोताखोर एवं नाविक की पर्याप्त व्यवस्था कर ले। इसके अलावा आयोजक चार या पांच वॉलिंटियर्स के नाम की सूची मोबाइल नंबर सहित थानों पर भी उपलब्ध करा दें। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एवं नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान समस्त संबंधित अधिकारी एवं जनपद स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थितरहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा का सेवा पखवाड़ा, नगर कार्यशाला में बनी रणनीति

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी खलीलाबाद नगर कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला…

12 seconds ago

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम से 50 शैया अस्पताल की मांग कर सौंपा पत्र

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)शुक्रवार को बस्ती जनपद में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव…

1 minute ago

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम से 50 शैया अस्पताल की मांग कर सौंपा पत्र

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)शुक्रवार को बस्ती जनपद में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव…

4 minutes ago

उर्वरक कालाबाजारी व जमाखोरी के खिलाफ एफआईआर दर्जजिला कृषि अधिकारी ने की सख्त कार्रवाई

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)किसानों के हितों की अनदेखी कर उर्वरक की कालाबाजारी और जमाखोरी करने…

8 minutes ago

नदी में डूबने से बच्ची की मौत

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के चकविलियम मौजा में शनिवार की…

12 minutes ago

डीआईजी रेंज ने खो गए 753 मोबाइल का किए वितरण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)सीसीटीएनएस आपरेटर के मदद सात सौ तिरपन मोबाइल बरामद कर मोबाइल धारकों को…

26 minutes ago