
भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के किसान मोर्चा की इकाई द्वारा अपने
राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा संगठन के आह्वान पर देवरिया जिले भर के लोग अपने किसान मोर्चे की इकाई के साथ जगह-जगह भारत को विश्व व्यापार संगठन में बिना शर्त शामिल होने तथा देश के किसानों के साथ केन्द्र सरकार के छल के दृष्टिगत ही,जिले के भिन्न भिन्न जगहों पर किसान मोर्चे की इकाई ने अलग अलग जगह पर विश्व व्यापार संगठन के प्रतीक के रूप में पुतले के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले का दहन किया।
इसी क्रम में ही देवरिया के सन्नीकट टेकुवा चौराहे पर जिला अध्यक्ष कामरेड रमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में, तथा भाटपार रानी तहसील के फ–फेलिया मोड़ पर कामरेड साधुशरण, तथा कामरेड रामनरेश कुशवाहा,
हरे राम चौराहे पर कामरेड जयप्रकाश, यादव के नेतृत्व में पुतले का दहन किया गया।
इस मौके पर इन नेताओं के अतिरिक्त, शिवनारायण यादव, दिनेश यादव,सुलोचन चौहान, रामानुजन चौहान, रामसनेही यादव, रामनरेश यादव,शतुरधन चौहान, डाक्टर विनोद प्रसाद आदि किसान नेता उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!