वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)l रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सिकन्दराबाद से बनारस के मध्य 02 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत् किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
07303 सिकन्दराबाद-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल, 2023 दिन शनिवार को तथा 07305 सिकन्दराबाद-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 03 मई, 2023 दिन बुधवार को सिकन्दराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान कर जनगांव से 22.44 बजे, काजीपेट से 23.50 बजे, दूसरे दिन पेडापल्ली से 01.05 बजे, रामगुंडम से 01.22 बजे, बेल्लमपल्ली से 02.02, सिरपुर कागजनगर से 02.32 बजे, बल्हारशाह से 04.00 बजे, नागपुर से 07.30 बजे, इटारसी से 13.50 बजे, पिपरिया से 14.42 बजे, जबलपुर से 17.45 बजे, कटनी से 19.50 बजे, सतना से 21.35 बजे, तीसरे दिन मानिकपुर से 00.07 बजे तथा प्रयागराज छिवकी से 02.00 बजे छूटकर बनारस 06.30 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 07304 बनारस-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 01 मई, 2023 दिन सोमवार को तथा 07306 बनारस-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 05 मई, 2023 को दिन शुक्रवार को बनारस से 08.35 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी से 12.50 बजे, मानिकपुर से 15.02 बजे, सतना से 17.55 बजे, कटनी से 19.15 बजे, जबलपुर से 21.35 बजे, दूसरे दिन पिपरिया से 00.12 बजे, इटारसी से 02.05 बजे, नागपुर से 07.40 बजे, बल्हारशाह से 12.00 बजे, सिरपुर कागजनगर से 12.50 बजे, बेल्लमपल्ली से 13.22 बजे, रामगुंडम से 14.02 बजे, पेडापल्ली से 14.22 बजे, काजीपेट से 15.32 बजे तथा जनगांव से 16.12 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 18.15 बजे पहुॅचेगी।
07303/07304 सिकन्दराबाद-बनारस-सिकन्दराबाद विषेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
07305/07306 सिकन्दराबाद-बनारस-सिकन्दराबाद विषेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक