December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री के जनपद आगमन के दृष्टिगत कृषि मंत्री सहित उच्चस्थ अधिकारीगण का आगमन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानमंत्री के संभावित जनपद आगमन के दृष्टिगत सोमवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व प्रदेश सरकार के उच्चस्थ प्रशासनिक अधिकारीगण का जनपद आगमन हुआ।
विदित हो कि प्रधानमंत्री का संभावित जनपद आगमन 07 जुलाई 2023 को होने वाला है। उनके द्वारा यहां महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिलान्यास के साथ-साथ कई अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास तथा जनसभा को संबोधित किया जाएगा। उक्त की तैयारी के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी का जनपद आगमन हुआ व उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर तैयारी व व्यवस्थाओं के संदर्भ में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्चस्थ अधिकारीगणो को विस्तार से बताया गया। इस क्रम में पार्किंग व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आवागमन के रास्ते आदि का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर आयुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन जी, आई जी जे रविंद्र गौंड, ए डी जी अखिल कुमार, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।