July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एमएलसी निर्वाचन के तैयारियों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने की बैठक

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में एमएलसी निर्वाचन कार्य को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए बैठक की गई।
बैठक में कंट्रोल रूम, यातायात प्रबंधन, बैरिकेटिंग व वीडियोग्राफी के प्रभारी एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र सिंह द्वारा निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान एआरटीओ, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी(प्रांतीय खंड), सीडीपीओ व निर्वाचन लिपिक राकेश मौजूद रहे।