Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोकसभा सामान्य निर्वाचन के तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने मतदान बूथों का...

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने मतदान बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण

प्रत्येक बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये समुचित व्यवस्थाए की जाए सुनिश्चित: मण्डलायुक्त

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। बस्ती मण्डल बस्ती के आयुक्त अखिलेश सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के साथ खलीलाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र भुजैनी, टेमा रहमत एवं बड़गो बूथो पर पहुँचकर मतदान हेतु की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश भी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त श्री सिंह ने बूथों का निरीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बूथों पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं के बारे में की जा रही तैयारियों का मौके पर जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या के हिसाब से आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिया जाए।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं के मतदान हेतु मतदान केन्द्रो पर दिये जाने वाली सुविधाओं के बारे में सम्बंधित अधिकारी से जायजा लेते हुये कहा कि जनपद के प्रत्येक मतदान केन्द्र/ मतदेय स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को आसान किये जाने हेतु देय सभी सुविधाए उपलब्ध करायी जाए ताकि उन्हे मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न होने पायें। प्रत्येक मतदान केन्द्रोे पर रैम्प, व्हील, चेयर तथा व्हील चेयर से उन्हे मतदान कक्ष तक ले जाने हेतु कार्मिको आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रो पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, तहसीलदार जर्नादन, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments