
उतरौला(बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) ।तहसील उतरौला में राप्ती नदी के सम्भावित बाढ़ को देखते हुए 13 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं, और उस पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। इसकी जानकारी एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि उतरौला तहसील के प्राथमिक पाठशाला देवरिया मुबारक पुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बायभीट, प्राथमिक पाठशाला विशम्भरपुर, बाढ़ राहत गोदाम पंडरी रामनाथ, राजकीय इण्टर कालेज दारी चौरा, बीज गोदाम उतरौला, प्राथमिक पाठशाला अल्लीपुर बुजुर्ग, प्राथमिक पाठशाला सिकरा माफी, प्राथमिक पाठशाला बरायल, प्राथमिक पाठशाला बारम, प्राथमिक पाठशाला पिड़िया खुर्द, जूनियर हाईस्कूल बाक भवानीपुर, जूनियर हाईस्कूल पुरैना बुलन्द को बाढ़ चौकी बनाया गया है। बाढ़ चौकी पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई। तहसील उतरौला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें बाढ़ की निगरानी के साथ क्षेत्र के लोगों की शिकायत दर्ज की जाती है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!