कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर जनपद कुशीनगर में डोल जुलूस की थानावार संख्या व निकलने वाले जुलूसों का दिनांकः 17.08. 2025 से शुरू होकर 30.09.2025 तक का विवरण पुलिस अधीक्षक, फुशीनगर से प्राप्त सूची के अनुसार निर्देशित किया है अपने-अपने तहसील के अन्तर्गत होने वाले डोल जुलूस मेला के दिन उप जिला मजिस्ट्रेट / तहसीलदार तथा नायब तहसील द्वारा 08-08 घण्टे की ड्यूटी उप जिलाधिकारी स्तर से तैनाती कर ली जाय तथा कानूनगो व लेखपाल की ड्यढी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत डोल जूलूस के समय अपने क्षेत्र में मौजूद रहेगें। तथा प्रत्येक तहसील के अन्दर पड़ने वाली डोल गेला को समस्त मजिस्ट्रेट / क्षेत्राधिकारी (पुलिस) पहले से भ्रमण कर वस्तुस्थिति का ऑकलन भी कर लें तथा असमाजिक तत्व तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों को समय से चिन्हित कर कार्यवाही भी करें। प्रत्येक तहसील एवं सम्बन्धित थानाक्षेत्र की मिश्रित आवादी पर सर्तक दृष्टि रखी जाय। जिलाधिकारी ने तैनात मजिस्ट्रेटगण को आदेशित किया है कि वे अपने तैनाती क्षेत्र से सम्बन्धित थाने के प्रभारी से सम्पर्क कर उपरोक्त के दृष्टिगत जानकारी प्राप्त कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति संज्ञान में आने पर तत्काल अधोहस्ताक्षरी व पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर को सूचित करें। उपरोक्त के दृष्टिगत अपने क्षेत्रान्तर्गत तैनात मजिस्ट्रेटगण से समन्वय स्थापित करते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
More Stories
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी फरियाद
सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सुनी गयी फरियाद
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा