
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जल जीवन मिशन के कार्यो के प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि बढ़ते हुए शीतलहर के दृष्टिगत गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशो को ठंड से बचाव के लिए माकूल प्रबन्ध सुनिश्चित कराये ताकि गोवंशो को ठंड के कारण किसी प्रकार की समस्या न हो। संरक्षित गौवंशो को चारा, भूसा, पानी विशेषकर हरे चारे इत्यादि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि बढ़ते हुए शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में संचालित सभी गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशो को ठंड से बचाव के लिए गौआश्रय स्थलों को त्रिपाल से कवर किया गया है। साथ ही छोटे व कमजोर गोवंशो को काऊकोट व अलाव की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा विभाग के डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को भी स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि अपने-अपने क्षेत्र के गौआश्रय स्थलों का प्रतिदिन भ्रमण कर गौआश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लें और आवश्यकतानुसार संरक्षित गोवंशो के उपचार इत्यादि की भी कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, महसी राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस