December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संभावित बाढ़ से राहत एवं बचाव के दृष्टिगत नवागत डीएम ने किया तटबंधों के सुरक्षात्मक एवं कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। संभावित बाढ़ से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत नवागत डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा तहसील सदर में ग्राम नसीबगंज एवं करमहना में तटबंधों के सुरक्षात्मक एवं कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण किया । सभी साइट पर परक्यूइपाइन‌ , जिओ बैग , बोल्ड पिचिंग का कार्य पाया गया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को निर्देश दिया कि जनपद के सभी 17 तटबंधों के काटन बिंदुओं को चिन्हित करते हुए सभी सुरक्षात्मक एवं कटानरोधी कार्य पूर्ण करा लिए जाए। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानकरूप हो , यह सुनिश्चित किया जाए।
तटबंधों पर झाड़ी झंखडियों को हटवा दिया जाए , विशेष अभियान चलाकर तटबंधों के रैट होल, रेन कट को भरवाया जाए। इसके लिए प्वाइंट टू प्वाइंट जेई की टीम लगाई जाए।

संभावित बाढ़ के दृष्टिगत से तटबंधों की 24 घंटे निगरानी बाढ़ खंड के द्वारा की जाए।

इससे पूर्व डीएम द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव के तैयारी के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई एवं सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ले जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।