Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ के दृष्टिगत आवागमन एवं सुरक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने बस व...

महाकुंभ के दृष्टिगत आवागमन एवं सुरक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने बस व रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारियों ,कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

श्रद्धालुओं को आवागमन में न हो किसी भी प्रकार की परेशानी- जिलाधिकारी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)l महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है यात्रियों को बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन तथा मऊ से गुजरने वाले मार्गो पर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। महाकुंभ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा रविवार को बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा गया एवं यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसी भी श्रद्धालुओं को आवागमन में समस्या का सामना न करना पड़े तथा प्रमुख चौराहों व मार्गों पर कहीं पर भी जाम जैसी स्थिति न उत्पन्न हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए आवागमन को सुचारू रूप से संचालित कराएं। बस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रोडवेज के अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्धारित रूटों पर समय से बसों का संचालन कराएं जिससे श्रद्धालु सुगम यात्रा करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुंच सके। इसके साथ ही उन्होंने बस स्टेशन पर शौचालय साफ सुथरे तथा संचालित रखने के साथ ही पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टेशन अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर यात्रियों से उनके आवागमन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments