February 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महाकुंभ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आवागमन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी ने जारी किए निर्देश

अधिकारियों की रेलवे स्टेशन/ बस स्टैंड एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में की तैनाती

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने महाकुंभ के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म,बस स्टैंड एवं अन्य स्थलों पर भीड़भाड़ की समुचित व्यवस्था हेतु समस्त उप जिला अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके क्रम में नगर मजिस्ट्रेट को रेलवे स्टेशन मऊ,उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को रेलवे स्टेशन मोहम्दाबाद गोहना, उप जिलाधिकारी घोसी को रेलवे स्टेशन घोसी,उपजिलाधिकारी सदर को बस स्टैंड,नायब तहसीलदार सदर को इन्दारा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि समस्त संबंधित अधिकारी अपने काउंटर पार्ट पुलिस अधिकारी के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा तथा भीड़भाड़ वाले स्थान का नियमित भ्रमण करें तथा भीड़भाड़ को समुचित व्यवस्था दे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों, बसों की समय सारणी के अनुसार भीड़ का आकलन करें तथा प्लेटफार्म एवं रोडवेज अथवा अन्य किसी स्थल पर अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत स्वयं अपने समकक्ष पुलिस अधिकारी के साथ उपस्थित रहकर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने एआरएम को रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ को नियंत्रित करने तथा बसों के आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं, जिससे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज समस्त उप जिला अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने उनके लिए निर्धारित रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं भीड़ भाड़ वाले स्थान का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।