Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedमहाकुंभ व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

महाकुंभ व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज सेक्सन अधिकारी अवनीश कुमार घुमना भारु सशस्त्र सीमा बल कम्पनी कमान्डर सहायक कमान्डेंट रमेश चन्द्र व नेपाल सीमा प्रहरी एपीएफ जवान अपने दल बल के साथ महाकुंभ व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सीमा पर नजरे बनाए हुए हैं। क्योंकि भारत नेपाल की सीमा पर कहीं नदी नाले हैं कहीं जंगल हैं कहीं ऊंचे नीचे रास्ते हैं इन जगहों पर सीमा की सुरक्षा करना आसान नहीं है लेकिन फिर भी भारत के सीमा सुरक्षा बल के जवान बरसात हो सर्दी का मौसम हो या भयंकर गर्मी हमेशा सीमा पर कड़ी चौकसी के साथ डटे रहते हैं सीमा के इन पहरेदारों की देश की सुरक्षा में अहम भूमिका रहती है।
सशस्त्र सीमा बल सीमा के रास्तों से अवैध रूप से घुसकर अवैध कार्य करने वालों पर कड़ी निगाह रखती है जिससे अपराधियों के और तस्करों के हौसले पस्त रहते हैं अपराधियों में सीमा सुरक्षा बल की दहशत से खलबली मची रहती है इसी के दृष्टिगत जवानों द्वारा निरंतर पैदल गश्त की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments