Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलोकसभा चुनाव के मद्देनजर कन्ट्रोल रूम स्थापित फोन नंबर जारी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कन्ट्रोल रूम स्थापित फोन नंबर जारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के दृष्टिगत तथा संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन आदि के सम्बन्ध में जानकारी देने अथवा शिकायत करने हेतु कार्यालय, जिलाधिकारी संत कबीर नगर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई हैl जिसका टेलीफोन नम्बर 05547 226505 एवं टेलीफोन नंबर 1950 है।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की जानकारी अथवा शिकायत के संबंध में उक्त टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त सी विजिल एप्प पर भी शिकायत कर सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments