April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

होली के दृष्टिगत खाद्य विभाग की टीम ने लिए 5 नमूने, 60 किलो खोया व 38 किलो मिठाई सीज

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। होली पर्व के दृष्टिगत शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ आम जनमानस को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 सतीश कुमार के निर्देशन में खलीलाबाद तहसील के मगहर बाइपास स्थिति दो मिठाई प्रतिष्ठानों से 5 नमूने संगृहीत किए गए और लगभग 60 किलोग्राम दूषित खोया नष्ट कराने के साथ 38 किलोग्राम मिलावटी मिठाई सीज की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रू 19600 हैं। बताया कि लिए गए 5 सैंपल को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार, मिश्रीलाल, सच्चिदानंद गुप्ता व पुलिस बल उपस्थित रहा।