July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निकाय चुनाव के दृष्टिगत सार्वजनिक अवकाश में भी खुलेंगे संबंधित कार्यालय

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिला मजिस्ट्रेट उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि राज्य निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु जनपद में नगरीय निकायों की अदेयता एवं जाति सम्बन्धी प्रमाण-पत्रों का निर्गमन करने वाले कार्यालयों को सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे कि प्रत्याशियों को उपर्युक्त प्रमाण-पत्रों को प्राप्त करने एवं नामांकन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त तहसीलदार सहित समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को अदेयता प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र ससमय उपलब्ध कराये जाने हेतु सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुला रखा जाए, जिससे कि किसी भी प्रत्याशी को अदेयता प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न उत्पन्न होl