December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बकरीद त्यौहार एवं भीषण गर्मी को देखते हुए अधिशासी अधिकारी ने नगर क्षेत्र का हुआ साफ सफाई

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

उत्तर प्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के मार्गदर्शन में बकरीद की त्यौहार एवं भीषण गर्मी को देखते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया सुभाष कुमार ने शुक्रवार को प्रातः में नगर क्षेत्र के सभी मस्जिदों, मंदिर सार्वजनिक स्थानों पर विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया है। इस अभियान में सभी छोटी-बड़ी नालियां,नालों की साफ सफाई कराई गई। अधिशासी अधिकारी ने नगर क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों को अवगत कराया है कि तीन शिफ्ट में साफ सफाई हो रहा है। इसमें आपका सहयोग अति आवश्यक है। साफ सफाई होने के बाद कूड़ा सड़क पर या इधर-उधर ना फेके। हमारे कर्मचारी जैसे ही जाएं उस कूड़े को दे दिया जाए, ताकि सफाई बनी रहे। उन्होंने कई सफाई नायकों को फटकार लगाई। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही नगर वासियों को कोई समस्या हो तो नगर पालिका में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।