
महिला पीजी कॉलेज में स्मार्ट फोन तथा टैबलेट वितरित किए गए
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के महिला पीजी कॉलेज में प्राचार्या डॉ प्रो. प्रिया मुखर्जी के निर्देशन में प्रदेश के युवाओं को तकनीकी से जोड़कर उनके सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया,समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल, एसडीएम ज्योति चौरसिया रहे। प्राचार्या ने आगंतुकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों, प्राचार्या डॉ प्रो. प्रिया मुखर्जी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए जितनी योजनाएं चला रखी हैं उनमें से एक योजना छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण भी है। प्रदेश सरकार युवाओं के समग्र विकास एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा की इस डिजिटल युग में युवाओं की शिक्षा और रोजगार के लिए इन गेजेट्स की बहुत अहमियत है।एसडीएम ज्योति चौरसिया जी ने छात्राओं को अनुशासन के साथ पढ़ाई के लिए इसका उपयोग करने की सलाह दी,उन्होंने कहा की आत्म नियंत्रण और अनुशासन के साथ इन गेजेट्स का उपयोग छात्राओं के लिए अवसरों के नए द्वार एवं सफलता की नई राहें खोलेगा। प्राचार्या ने छात्राओं को स्मार्ट फोन के माध्यम से अधिकाधिक ज्ञान अर्जित कर समय के साथ चलने और आगे बढ़ने को प्रेरित किया,सभी ने सरकार की इस योजना की सराहना की नए स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
छात्राओं में ललिता,महिमा सिंह,लक्ष्मी पाल ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन का उपयोग वे अपनी पढ़ाई और स्किल बढ़ाने के लिए करेंगी और कार्यक्रम का संचालन डॉ रीमा शुक्ला ने किया तथा कार्यक्रम के दौरान डिजीशक्ति योजना की नोडल अधिकारी डॉ अमृता मिश्रा, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ आकांक्षा पटेल, डॉ प्रीति यादव, राम गोपाल पाठक, तनवीर फातिमा,छाया समेत महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं, शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार