Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedसुजौली रेंज में ठेकेदार और वन विभाग की मिलीभगत से चला रहे...

सुजौली रेंज में ठेकेदार और वन विभाग की मिलीभगत से चला रहे हैं हरे पेड़ों पर आरा नहीं रहा उच्च अधिकारियों का डर

खबर जनपद बहराइच के सुजौली रेंज की है जिसमें अवैध कटान जोरो पर सुजौली रेंज के त्रिलोकिगौडी गाव स्थित फकीर बाबा के पास सड़क के करीब 2 पेड़ सेमल व 3 पेड़ भिलौर की हुई कटान सुजौली रेंज में कटान जोरों पर ठेकेदारों के हौसले बुलंद है बाहरी ठेकेदार आकर सुजौली रेंज में करते है अवैध कटान सूत्रों से जानकारी सुजौली रेंज में आए दिन कहीं ना कहीं कटान लगा रहता है कटान की सूचना पर भी नहीं करते हैं कोई कारवाई सुजौली रेंज में हरे भरे पेड़ो को काटकर मालामाल हो रहे माफिया ठेकेदार सुजौली रेंज में सेमल भिलौर व अन्य प्रजाति के पेड़ों की कटान जोरो पर अवैध कटान पर क्या एक्शन लेंगे डीएफओ कतर्नियाघाट या तहसील प्रशासन के अधिकारी

डीएफओ कतर्नियाघाट आकाश बधावन से कटान के विषय पर जानकारी लिया तो बताया कि जांच के लिए टीम भेजा गया है जानकारी मिलते ही कार्यवाही होगी।

संवादाता बहराइच…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments