
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि “जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने आवेदनकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित किया और प्रत्येक आवेदन पत्र को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागाध्यक्षों को दूरभाष या मौखिक रूप से तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित और संवेदनशीलता पूर्वक निस्तारण करना है। जनता दर्शन के दौरान लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए डीएम स्वयं आवेदनकर्ताओं के पास पहुंचे और उनसे संवाद कर समस्याओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता की पीड़ा के प्रति पूर्णतः संवेदनशील एवं समाधान के प्रति संकल्पित है। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक प्रार्थना पत्र को प्राथमिकता देते हुए पारदर्शी और मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें, ताकि लोगों का विश्वास शासन-प्रशासन पर बना रहे। जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री प्रेम कुमार राय, प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
More Stories
विश्व युवा कौशल दिवस पर वृहद रोजगार मेले का आयोजन
विद्यालयों में चोरी की घटनाओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन
लेखपालों ने हापुड़ डीएम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन