
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
शंकराचार्य परिषद अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप महाराज के नेतृत्व में गठित काली सेना के संगठन निर्माण के क्रम में जनपद देवरिया में भी काली सेना के संगठन का विस्तार का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिस क्रम में सलेमपुर एकौना ग्राम के निवासी ब्रजेश शुक्ला को काली सेना के जिला संयोजक की जिम्मेदारी मिली है। जबकि भाटपार रानी से बनकटा निवासी अभिषेक नाथ तिवारी को जिला मीडिया संयोजक एवं अभयानंद तिवारी को बरहज विधानसभा से विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर ब्रजेश शुक्ला ने काली सेना में अपनी सत्य निष्ठा ब्यक्त करते हुए बताया कि स्वामी आनंद स्वरूप महाराज के नेतृत्व में गठित काली सेना का मुख्य उद्देश्य समाज के हर एक तबके को सामाजिक और राजनैतिक रूप से सशक्त करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पूरे जिले में हम संगठन निर्माण का काम पूरा करेंगे जिसमें समाज के हर तबके के लोगों से सहयोग लिया जाएगा।
More Stories
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम