July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस के मौजूदगी में जमीन की पैमाइश चिन्हांकन विपक्षियों द्वारा हटाया गया

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)कोर्ट के आदेश पर जमीन को कब्जा दिलाने के लिए तहसील प्रशासन पुलिस बल के साथ गई और जमीन का चिन्हांकन रजिस्ट्री के आधार पर किया । खुटा डंडा भी गाड़ा गया लेकिन पुलिस बल के हटते ही दूसरे पक्ष के लोगो ने चिन्हांकन के लिए गाड़े ईट और खुटे को उखाड़ कर फेक दिया। ये मामला है सलेमपुर तहसील क्षेत्र के भेड़िया टोला चेरो का जहा प्रथम पक्ष बीरबल यादव पुत्र बंका यादव द्वारा खसरा संख्या 356 में कुछ वर्ष पहले रजिस्ट्री कराई गई जिसमे दाखिल खारिज भी हो गया । लेकिन इस जमीन में सह खातेदारों द्वारा रजिस्ट्री के बाद से ही कब्जे को लेकर विवाद किया जाने लगा । जिसमे रमापति यादव ,बनारसी यादव पुत्रगण अयोध्या व इंद्रजीत पुत्र रमापति सामिल है। मौके पर प्रथम पक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया की इन्ही सहखातेदारों में से एक ने मुझे जमीन की रजिस्ट्री की जिसके बाद से ही इन लोगो द्वारा मुझे कब्जे से रोका जाने लगा और मेरे परिवार के लोगो को झूठे मुकदमे में भी फसाया गया । अब लेखपाल और तहसीलदार द्वारा चिन्हांकन के बाद भी विपक्षियों द्वारा चिन्हांकन के लिए गाड़े गए ईट को उखाड़ कर फेक दिया गया है ।