
कानून के जाल मे फसा फर्जी पत्रकार
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
पुलिस की मिली भगत से पत्रकारिता का रोब दिखा कर, फुटपाथ पर फल एवं सब्जी बेच कर अपने परिवार का खर्च चलाने वाले गरीब दुकानदारों से मुफ्त का माल उड़ाने वाले, कथित पत्रकार के उत्पीड़न से तंग आकर बीते दिनों तमाम दुकानदारों ने एसपी अनुराग आर्य को अपनी पीड़ा से अवगत कराते हुए, न्याय की गुहार लगाई थी।
पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर शक्तिमोहन अवस्थी को सौंपा था। उन्होंने ने पूरे प्रकरण की गहनता से छानबीन किया ।
इस दौरान वीडियो बनाकर लोगों से धनउगाही करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम समाज की भूमि, पोखरी व भीटा आदि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराने वाले, लोगों से खबर प्रकाशित कर अवैध कब्जे को मुक्त कराने की धमकी देकर, अवैध वसूली करने वाले कथित पत्रकार की कलई खुली और पुलिस अधिकारी की संस्तुति पर, युक्त पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जहानागंज थाना पुलिस को दी गई। निर्देश के अनुपालन में जहानागंज थाना प्रभारी ने पीड़ित दुकानदार सोनू राम जिसने खुद को पत्रकार बताने वाले सैय्यद मोड़ मुस्तफाबाद निवासी, रामअवतार उपाध्याय पुत्र स्व० अमरनाथ उपाध्याय के खिलाफ, दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
कथित पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की जानकारी पाकर आरोपी से पीड़ित दुकानदारों व क्षेत्रीय लोग राहत महसूस करने लगे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आरोपी पत्रकार द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई आय से अधिक संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश