Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशत्रिस्तरीय पंचायत के क्रम में क्षेत्र पंचायतों की विकास सृजन में भूमिका...

त्रिस्तरीय पंचायत के क्रम में क्षेत्र पंचायतों की विकास सृजन में भूमिका महत्वपूर्ण है- अजीत तिवारी

श्रावस्ती/ (राष्ट्र की परम्परा)जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर भिनगा विकास भवन परिसर श्रावस्ती में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए  राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के क्रम में क्षेत्र पंचायतों की विकास सृजन में  भूमिका महत्वपूर्ण है क्षेत्र पंचायत की 6 समितियां हमारे क्षेत्र पंचायतों के मानवीय संसाधनों को एक दूसरे से जोड़ती हैं ,जिसका क्षेत्र पंचायत विकास योजना के निर्माण के क्रम में महत्वपूर्ण योगदान है।15वें केन्द्रीय वित्त एवं पंचम राज्य वित्त पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ प्रवीण दीक्षित ने कहा कि सतत् विकास के लिए 73 वां संविधान संशोधन त्रिस्तरीय पंचायतों के विकास की रुधिर के रूप में सशक्त बनाता है। 15वें  केन्द्रीय वित्त में 40% धनराशि अनडायड फंड बेसिक आवश्यकताओं पर व्यय करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ 60% धनराशि टाईड फंड के रूप में विकास कार्यों में प्रयोग किया जा सकता है जो पेयजल स्रोतों के रख रखाव, दूषित जल के निकास, वर्षा जल संचयन आदि मदो में ब्यय किये जा सकेगें।प्रशिक्षक आशुतोष दुबे ने पंचायत कल्याण कोष पर चर्चा के दौरान बताया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ यदि कोई दुर्घटना से आकस्मिक या सामान्य मृत्यु की स्थिति में आश्रित परिवारों को सरकार की तरफ से एक निर्धारित धनराशि जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, और प्रमुख क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान को 10 लाख तथा जिला पंचायत सदस्य को 5 लाख क्षेत्र पंचायत सदस्य को 3 लाख और ग्राम पंचायत सदस्य को 2 लाख पंचायत कल्याण कोष से दिए जाएंगे। मातृभूमि योजना के अंतर्गत प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सोसाइटी का गठन किया गया है।वहीं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए सह प्राचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि, वह अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता की आदतों को अपनाने के साथ-साथ खुले में शौच मुक्ति की प्रथा को बरकरार रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करें। जिससे कि,अस्वच्छता के कारण होने वाली बीमारियों को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि, सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत सभी 9 लक्ष्यों को सन् 2030 तक हासिल करना है, जिसके निमित्त सभी क्षेत्र पंचायतों को 9 स्थानीय लक्ष्यों में से कम से कम 3 लक्ष्यों को इस वर्ष अपनी क्षेत्र पंचायत विकास योजना में समाहित करना है । प्रशिक्षण के दौरान संस्था के जिला समन्वयक अशोक शर्मा, गुलशन जहां, शिव राम, राम सजन वर्मा आदि लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य रामादेवी ,वेद प्रकाश, दिलीप कुमार ,रीता देवी ,सावित्री देवी, विजय कुमार ,अली अख्तर, जगदंबिका प्रसाद ,हलीमा, अशोक कुमार ,फरीदा, सकीना खातून, शीला ,जवाहिर ,राधेश्याम तेज बहादुर ,खतना ,मंगल स्वामी दयाल ,संजय कुमार, झुमरा आदि लोग उपस्थित रहे।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments