
सरकार की जन विरोधी नीतियों के प्रति आमजनमानस को जागरूक करना होगा-गेना लाल
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को बरहज नगर स्थित डाक बंगले पर समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र बरहज की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में की गई, जिसमें भारी संख्या में नेतागण, सेक्टर प्रभारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से बूथ की मजबूती व मतदाता सूची में नाम बढ़ाने तथा मतदाता सूची के आधार पर जातीय जनगणना करने का लक्ष्य दिया गया तथा सबको सचेत किया गया कि मतदाता सूची को बराबर निगरानी किया जाए, अन्यथा भाजपा के लोग मतदाता सूची में नाम काटने का काम करेंगे। बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार 85℅ लोगों के विरुद्ध कार्य कर रही है, उनकी मंशा शिक्षा एवं रोजगार से वंचित कर नौजवानों व बच्चों को अंधकार में ढकेलने का कार्य कर रही है। अभी भाजपा सरकार द्वारा पाँच हजार प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने का जो आदेश निर्गत किया है, उससे पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना होगा, जो भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। उन्होंने कहा कि जितने स्कूल बंद हुए उनमें अध्यापक जो कार्य करते थे उनकी संख्या कम कर दी जाएगी,तथा हर जगह रसोईया थी उन गरीब रसोइयों के रोजगार को छीनने का काम सरकार कर रही है, इसके लिए निर्णय लिया गया कि जहां-जहां पर स्कूल बंद हुए हैं वहां पर बैठक करके लोगों को सरकार की नीतियों से अवगत करते हुए जन जागृत किया जाए। चौधरी ने बैठक में बूथों को मजबूत करने की बात कही,ताकि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश का मुखिया बनाया जाय, जिससे सभी वर्ग के लोगो का विकास हो सके।
बैठक को सम्बोधित करते हुए गेना लाल यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए, हम सभी सपा के लोगो को क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को ले जाना होगा, तभी हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के सपनो को पूरा करने में सफल होंगे। इसके लिए अभी से कड़ी मेहनत करके पीडीए के लोगो तक पहुँचना होगा। इसी क्रम में बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता मुरलीमनोहर जायसवाल ने कहा कि, समय आ गया है हम सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुँच कर जनता को जागरूक करे। और 2027 के विधान सभा चुनाव के लिए बूथों को मजबूत करने के लिए हम सभी को संघर्ष करना होगा।बैठक में एमपी यादव, बेचू लाल चौधरी, गोपी यादव, पारसनाथ यादव, रामविलास प्रजापति आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से राजन गुप्ता भुर्जी,सेक्टर प्रभारी लाल बाबू, अनिरुद्ध यादव, आशुतोष यादव, शिव यादव, राजन मिश्रा, संतोष यादव, मंजूनाथ यादव, प्रेमनाथ, रणवीर यादव, दिव्यांश श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद