
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को बीआरसी परिसर में बीईओ के निर्देशन में विकास खण्ड पडरौना के समस्त शिक्षक संकुल की बैठक, एआरपी व एसआरजी की उपस्थिति में संपन्न हुई। बीईओ पंकज सिंह ने बैठक में विभिन्न योजनाओं तथा बिन्दुओं पर चर्चा कर क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिया। उन्होंने डीसीएफ के शत-प्रतिशत भरे जाने , निपुण भारत योजना के अन्तर्गत कक्षा 1-3 तक की भाषा व गणित की 22 सप्ताह की वार्षिक योजना के संचालन का पर्यवेक्षण किया। कहा कि
शिक्षक संकुल बैठक में 100 उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए। एसआरजी ने निपुण की योजना बनवाने व संदर्शिका के आधार पर सभी विद्यालयों में शिक्षण योजना बनाने को आवश्यक बताया। एसआरजी राम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि, शिक्षक संकुल अपने विद्यालय वर्ष 2023 तक निपुण बनाये व विद्यालयों की मानिटरिंग करते हुए निपुण लक्ष्य एप से शत प्रतिशत स्पाट असेसमेंट सुनिश्चित करे व निपुण रजिस्ट्रर बनवा लें। अब शिक्षक संकुल की मासिक बैठक प्रत्येक माह के तृतीय मंगलकर को 3 बजे से 5 बजे तक होगी। इसके अतिरिक्त विद्यालय अभिलेख, कंपोजिट ग्रांट के सदुपयोग, समयान्तर्गत बच्चों का ड्रेस पहने हुए फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने, फेक नामांकन को डिलीट करने, आधार बनवाकर व प्रेरणा पोर्टल कर सत्यापन करने आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान इंदरजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पाण्डेय, तारकेश्वर शुक्ला, दुर्गेश त्रिपाठी, मेहरुद्दीन अली, संजीव कुमार, संजय सिंह, रविंद्र नाथ पाण्डेय, आकाश सिंह, मनीष कुमार, अमित सिंह,शैलेश सिंह, सुनील मिश्र, बृजकिशोर मिश्रा ,रोशनी, नीलम सिंह आदि मौजूद रहे ।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन