बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । किसानो को जन जागरुकता हेतु मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत माधवपुर के मजरा कोलियाहार में पूर्व आयोजित कार्यक्रम कुलावा बैठक में ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी परियोजना लखनऊ के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक डॉक्टर हीरालाल आई ए एस ने पहुंचकर ग्रामीणों को सिंचाई सम्बंधी तथा पर्यावरण के विषय पर जागरूक किया । उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन के तहत प्लास्टिक का प्रयोग करना बंद करें, मेढ़ पर पेड़ लगाए जिससे आमदनी के साथ-साथ खाद भी मिले तथा ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिल सके और जल संरक्षण के तहत समित के तहत किसान कर्मचारी तथा ग्राम प्रधान के साथ आपसी सामंजस्य बनाएं कम सिंचाई में अधिक उपजाऊ खेत को करने के विषय पर उन्होंने विचार व्यक्त किया,बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पाल ने नहर के किनारे के खेतों में सी वेज की समस्या बताई जिस पर अवर अभियन्ता को मौके पर जा कर समस्या को हल करने को कहा और कुछ किसानों ने बैठक में आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान का मुद्दा भी उठाया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपजिला अधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने अपने विचार व्यक्त किया किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या पर सहयोग लेने की बात कही इस दौरान भूमि संरक्षण विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी के साथ तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह मौजूद रहे तथा क्षेत्रीय ग्रामीण के साथ ग्राम प्रधान गंगापुर रमेश मोर्या एवं प्रेम राजभर ग्राम प्रधान माधवपुर ने डॉक्टर हीरालाल का स्वागत किया तथा सिंचाई सम्बंधी एवं खेती सम्बंधी समस्याओं से प्रबन्धक को अवगत कराया बैठक के बाद किसानों के साथ डाक्टर हीरालाल ने खिचड़ी भोज किया। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल लाल बहादुर शुक्ला, क्षेत्रीय ग्रामीण किसान एवं भूमि संरक्षण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सुजीत कुमार ने बताया…
🏛️ राष्ट्रीय घटनाएँ 1956 – भारत में राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ।👉 इसी दिन भारत…
तकनीक की तेज़ रफ़्तार ने जहाँ दुनिया को एक क्लिक पर जोड़ दिया है, वहीं…
इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…