November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छात्र हित में छूटे हुए विद्यार्थियों के लिए 12 मई को स्पेशल परीक्षा होगी आयोजित: कुलपति

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ

विद्यार्थी सूचनाओं के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट को देखते रहे: प्रो.टंडन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा 2024 मंगलवार से प्रारंभ हो गई। परीक्षा के पहले दिन पहली पारी में विश्वविद्यालय केंद्र पर पंजीकृत 2674 विद्यार्थियो में से 2268 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
कुछ विद्यार्थी जो 4 अप्रैल को वेबसाइट पर जारी संशोधित समय सारणी नहीं देख पाने की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए उनके लिए विश्वविद्यालय छात्र हित को ध्यान में रखते हुए स्पेशल परीक्षा का आयोजन 12 मई, रविवार को 1 बजे से 4 बजे के बीच में करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा केवल छूटे हुए विद्यार्थियों की होगी।
ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 4 अप्रैल को ही वेबसाइट पर संशोधित समय सारणी जारी कर दी थी। इसके साथ ही विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड रविवार को ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया था।
क्योंकि प्राइवेट अभ्यर्थी के रूप में पंजीकृत विद्यार्थी विश्वविद्यालय से नियमित रूप से जुड़ा नही रहता है। इसलिए कुछ विद्यार्थियों ने संशोधित परीक्षा समय सारणी नहीं देख पाए।

दूसरी पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न
विश्वविद्यालय की द्वितीय पाली 01:00 बजे से 4:00 बजे तक की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। इस परीक्षा में करीब 2317 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 2227 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
कुलपति प्रोसेसर पूनम टंडन ने कला संकाय जाकर द्वितीय पाली में हो रही परीक्षा का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कुलपति ने आईसीटी सेल में जाकर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की।
उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया जाता है की सूचनाओं के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहे। किसी और सूचना पर विश्वास ना करें चुनाव की वजह से भविष्य में परीक्षा के समय में तथा तिथि में बदलाव हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों से आग्रह है कि वह नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें।