March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडीजे के निरीक्षण में बाल संप्रेक्षण गृह में भोजन की गुणवत्ता मिली खराब, लगाई फटकार

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गोस्वामी द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह-बस्ती का निरीक्षण किया गया। जहां वर्तमान में संत कबीर नगर से संबंधित विधि के विरोध में बालको की संख्या 23 हैl
सचिव द्वारा सभी बाल अपचारियों से बातचीत की गई तथा पाकशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक अविनाश पटेल गायब रहे तथा अन्वेषण पवन कुमार मौजूद रहे। अपचारियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी खराब पाई गई तथा अपचारियों द्वारा बताया गया कि भोजन कभी भी मानक के अनुसार नही होता।
अन्वेषण पवन कुमार को उपरोक्त कमियां को बाबत फटकार लगाई गई तथा जल्द से जल्द व्यस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचित करने के निर्देश दिए।