
सिटीजन संस्था ‘मिशन स्टॉप क्राइम’ का सबसे बड़ा योगदान
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )भारत सरकार ने अभी हाल मे ही देश में ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने वाला बिल पास कर दिया है। इस कदम का सबसे बड़ा श्रेय सिटीजन संस्था ऑनलाइन डिजिटल ऑल फ्रॉड स्टॉप ऑल इंडिया मिशन स्टॉप क्राइम को दिया जा रहा है। संस्था के पास इस संबंध में ठोस सबूत मौजूद हैं।
इस खबर को पढ़े – https://rkpnewsup.com/tejashwi-yadavs-bihar-adhikar-yatra-insults-pm-modis-late-mother-bjp-objects/
संस्था के अध्यक्ष सैयद मासूम अली ने बताया कि गुजरात सीबीआई की ओर से उन्हें ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग चलाने वालों पर केस दर्ज किए जाने की जानकारी दी गई है। संस्था ने अपनी शिकायत में यह भी मांग की थी कि ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करने वाले क्रिकेटरों और फिल्मी कलाकारों को भी नोटिस भेजे जाएं। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में ईडी ने भी नोटिस जारी किए हैं।
सैयद मासूम अली ने कहा कि यह भारत की पहली संस्था है जो क्राइम रोकने का दावा कर रही है और अब तक कई ठोस कार्रवाई करवा चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर हवाला ट्रांजेक्शन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए तो देश में हो रहे फ्रॉड, अकाउंट के जरिए हो रही ठगी और हैकिंग से जुड़ा काला धन खत्म किया जा सकता है।
इस खबर को पढ़े – https://rkpnewsup.com/come-riding-on-the-elephant-sherawaaliye-sherawaaliye-maa-jyotaawaaliye/
संस्था इन दिनों फ्रॉड पीड़ितों के पैसों की रिकवरी में भी काम कर रही है। इसके अलावा संस्था ने इंडियन रेलवे फूड डिपार्टमेंट से ट्रेन यात्रियों को मिलावटी नाश्ता खिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
संस्था का कहना है कि अगर भारत सरकार सख्त कदम उठाए तो तरह-तरह के साइबर फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।