Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाईटेंशन कंरट की चपेट में आने से युवक हुआ घायल

हाईटेंशन कंरट की चपेट में आने से युवक हुआ घायल

विद्युत विभाग की लापरवाही का शिकार हुआ युवक, परिजनों ने आनन फानन में इलाज हेतु रतनपुर सीएचसी में कराया भर्ती

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहानी और सिरसिया मशरकी टोला इमलिहवां के बीच से गुजर रहे हाईटेंशन 11000 हजार विद्युत तार जो जमीन से मात्र चार फिट की उंचाई पर ही मौजूद है जिसे टाईट करने के लिए वहां के किसान सहित आम नागरिक विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को कई बार मौखिक व लिखित रूप से लटक रहे हाईटेंशन के तारों को टाईट कराने की सिफारिश कर चुके हैं। परन्तु जिम्मेदार लटक रहे तारो को टाईट कराना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। बताते चलें कि वहां के स्थानीय नागरिकों को जो डर बीते दो वर्ष से सता रहा था आज वही घटना वहां घटित हो गया। सोमवार को उक्त ग्राम पंचायत निवासी नागेन्द्र यादव का 32 वर्षीय पुत्र अतुल यादव इमलिहवां स्थित लटक रहे तारो के पास मौजूद अपने खेत में रोपाई हेतु धान का बेहन पहुंचा कर वापस आ रहा था। तभी उसकी बाइक फिसल कर लटक रहे तारो के नीचे पहुंच गया इस दौरान लटक रहे हाईटेंशन तार उसके सिर मे स्पर्श हो गया और वह जोर से चिल्लाया। इस दौरान वहां खेतों काम कर रहे परिजन दौड़ते हुए घायल अतुल यादव के पास पहुंचे तो लोगों ने देखा की जहां तार टच हुआ है। वहां का बाल जलने के साथ सिर भी काला पड़ गया परिजनों ने घायल अतुल को इलाज हेतु आनन फानन में उसे सीएचसी रतनपुर मे भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही घटना से आहत और जिम्मेदार विद्युत विभाग की लापरवाही से तंग परिजनों ने लटक रहे तारो को टाईट करवाने हेतु मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments