February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच कर रोग की जानकारी सहित दी गई दवा

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
गत 15 दिसंबर रविवार को को अब्दुल अज़ीज़ मेमोरियल ट्रस्ट, होम्योपैथिक मेडिसिन एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वाधान में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित कर पशुपति मैरिज हाल भिंगारी में आयोजित किया गया जिसमें 800 मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया।
बताते दें कि हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी चिकित्सा शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखि गयी। जहां वीपी, शुगर आदि की जांच कर रोग से संबंधित डॉक्टर के पास भेजकर जानकारी एवं दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में काफी दुर दराज से मरीज सुबह से ही पहुंच गये थे। जहां होम्योपैथिक से संबंधित तमाम कंपनियों के एजेंट भी पहुंचे थे।इस दौरान एम् डी डा एस अहमद गोरखपुर, डॉ सज्जाद हुसैन कोलकाता, डॉ अंकुर श्रीवास्तव गोरखपुर, डॉ एस पी सिंह गोरखपुर, डॉ डी एस शाही,मो तैयब, डॉ पी के शाही, डॉ मरिया, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ संजय गुप्ता, डॉ अवनीश मिश्रा, डॉ अनिल दुबे, डॉ अंकुर गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे।