
चतुर्थ जयहिंद क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
गौरीनगर के भूषण बने मैन आफ दी मैच व मैन आफ दी सीरीज
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित खेल मैदान में जयहिंद क्रिकेट क्लब बंगरा दुमही के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ जयहिंद क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में,
गौरीनगर ने मिश्रौली को 24 रनों से हराकर खिताब जीत लिया।
टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गौरीनगर की टीम ने 20 ओवर में 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उतरी मिश्रौली की पूरी टीम 19.4 ओवर में 113 रन पर आलआउट हो गई। गौरीनगर के खिलाड़ी भूषण को मैन आफ दी मैच व मैन आफ दी सीरीज से पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व खेल का शुभारंभ बसपा नेता मु. इलियास अंसारी, रजनीश राय, राजू जायसवाल, अनिल कुशवाहा, रमेश कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि, देश में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता प्रेरणादाई हैं। मैं विजेता व उपविजेता टीम के शुभकामना देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। बसपा नेता मु. इलियास अंसारी ने कहा कि खेल में हारजीत नही बल्कि यह मायने रखता है कि हम खेल को किस उद्देश्य के साथ खेलें। खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। सिद्धार्थ व कामोद ने अंपायरिंग, राजा ने स्कोरिंग व दिनेश सिंह चौहान व प्रिंस शुक्ल ने मैच का आंखो देखा हाल सुनाया। इस दौरान आयोजक सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, अनवर अंसारी, अरविंद उर्फ भीम भारती, कृष्णा, निजाम अंसारी, करन कुमार, सुशांत, सोहित, तौफीक, करन कुमार, नीरज कुमार, अंकुर चौहान, अनिल कुशवाहा, रवि शुक्ल आदि मौजूद रहे।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र