Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोटर पम्प चोरी के मामले में युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ

मोटर पम्प चोरी के मामले में युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ

सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र के करमौता गांव में एक सप्ताह पहले हुए मोटर पम्प चोरी के मामले में युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ हालत खराब जिला अस्पताल बलिया रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले हुए मोटर चोरी के मामले में दीपक राय पुत्र स्व0 रामजी राय ने मोबाइल वाट्स एप पर थाना सिकन्दरपुर कोसूचना दी थी। इसी बाबत कल पुलिस ने राजू राय पुत्र स्व0 लालबाबू राय उम्र 35 वर्ष को पूछताछ के लिये बुलाया गया था। आज सुबह जब राजू राय थाने पहुँचकर कुछ विषाक्त पदार्थ खाकर जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा, आनन -फानन में पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र सिकन्दरपुर पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद हालत खराब होता देख जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया।
वर्जन: सिकंदरपुर थाना अध्यक्ष विकास चंद्र पांडे ने बताया कि दीपक राय पुत्र स्व0 रामजी राय जम्मू कश्मीर में मिलिट्री में कार्यरत है वहीं से मोबाइल पर व्हाट्सएप द्वारा हमें यह जानकारी दी थी कि मेरा मोटर पंप चोरी कर लिया गया है इसी के बाबत मैंने कल शाम को पुलिस भेजकर राजू राय पुत्र स्व0लाल बाबू राय को सुबह थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन जब वह आया तो कोई विषाक्त चीज पिये हुए था , और उल्टियां कर रहा था। हमारे पुलिस के कर्मचारियों द्वारा समुदायिक स्वाथ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचा गया। जिसका वीडियो मेरे पास है ,जिसमे उसने गांव के तीन लोगो पर उकसाने का और गलत चोरी में होने का आरोप लगाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments