महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। त्रिस्तरीय पंचायत उप-चुनाव में विकास खण्ड मिठौरा के तीन ग्रामसभाओं में ग्रामप्रधान की मृत्यु के बाद पद रिक्त हो गया था।जिस पर मंगलवार को उपचुनाव सम्पन्न हुआ था। प्राप्त समाचार के अनुसार हरपुर कला में एक ही दावेदार दीपक उपाध्याय होने से निर्विरोध विजयी घोषित हुए।
वृहस्पतिवार को हुई मतगणना की गिनती मे उशा देवी को 541 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी गुड्डी देवी 178 वोट प्राप्त की व 22 वोट अवैध पड़े। अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुड्डी देवी से 363 मत के अंतर से उषा पटेल चुनाव जीती। दूसरी और परसा मीर में तृप्ति सिंह को 958 वोट और प्रतिद्वंदी माधुरी को 764 मत मिला, अवैध मतों की संख्या 18 रहा। इस तरह से 194 मतों के अंतर से तृप्ति सिंह जीत दर्ज कराई। उसने दूसरे नम्बर के प्रत्याशी महेन्द्र कुमार को 305 मतों से करारी शिकस्त दी जबकि तीसरे नम्बर के प्रत्याशी रामचन्द्र को 89 मत मिल सके। मतगणना के दौरान कुल 34 मत अवैध मिले। मतगणना में रिटर्निंग अधिकारी निरंजन अग्रवाल खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर , एडीओ पंचायत सुरेशचंद्र कन्नौजिया की देख-रेख में मतगणना शांति पूर्वक हुई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,उप निरीक्षक रोहित यादव,राजेश यादव, आनंद यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा। मतगणना सम्पन्न होने के बाद रिटर्निंग अफसर सहित अधिकारियों ने महिला प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर