Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेसमाधान दिवस उतरौला में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की...

समाधान दिवस उतरौला में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की शिकायतें, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)27 अगस्त…जनपद के जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ महेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना उतरौला में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह, एसडीएम उतरौला व प्रभारी निरीक्षक उतरौला मौजूद रहे।

संवादाता बलरामपुर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments