Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के...

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि युवती कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। घटना के पीछे सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसकी फोटो को अनहोनी का कारण बताया जा रहा है।

परिजन बताते हैं कि बीते महीने उसकी शादी तय हुई थी, जो कि नवंबर महीने में होनी थी मगर इसी दौरान स्थानीय युवक ने उसके साथ का फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिया। लोकलाज और अपमान के डर से युवती ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई। हुई

मृतका की मां सरोज देवी की शिकायती पत्र पर एक युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108, 351(3), तथा एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि समाज में किसी भी प्रकार की सामाजिक बदनामी या साइबर अपराध से पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता और परामर्श लेना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं न हों।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments