July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

थाना सुबेहा पर पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त की मृत्यु के सम्बन्ध में

बाराबंकी( राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक बारांबकी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार
थाना सुबेहा पर पंजीकृत अभियोग के वांछित अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र सियापाल निवासी महिआतरे,सुलेमानपुर वार्ड,नगर पंचायत व थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई, जिस पर अभियुक्त राजेश कुमार पुलिस टीम को देखकर भागने लगे एवं नाली में गिर कर बेहोश हो गए जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी जगदीशपुर, अमेठी ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के साथ पुलिस टीम द्वारा कोई भी मारपीट नहीं की गई थी तथा मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद थे। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में भी मारपीट होना नहीं बताया गया था।
मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक होना पाया गया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। परिजनों द्वारा मृतक का दाह संस्कार किया जा चुका है।