May 10, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ऑपरेशन कब्जा मुक्त अभियान में तीस सालों से सरकारी भूमि पर कब्जा हटा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा रामपुरबुजुर्ग में तीस सालो से एक परिवार का सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा था जिससे यहां के निवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
आपको बताते चले कि रामबुजुर्ग निवासी रमाकांत सिंह के द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा गोबर रख कर कब्जा किया गया था । जिसपर ग्राम सभा निवासी संजय सिंह,अवधेश सिंह,शम्भू सिंह,पिंटू सिंह आदि ने आपत्ति जताई और भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए इनके द्वारा उच्चाधिकारियों से आग्रह किया गया था।
इस भूमि को कब्जा मुक्त कराने हेतु पूर्व में कई बार राजस्व टिम गई लेकिन राजस्व टिम और पुलिस बल को बैरन वापस आना पड़ा था ।लेकिन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश से शुरू ऑपरेशन कब्जा मुक्त जो कि सलेमपुर तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव और तहसीलदार अलका सिंह के द्वारा शत प्रतिशत पूर्ण कराया जा रहा है । इस बार चल रहे अभियान में पूरी तैयारी की गई थी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर संपूर्ण कब्जा मुक्ति कराया गया । इस कब्जा मुक्ति में पैमाईश करने और कब्जा हटाने में लगभग पूरा दिन लग गया घंटो जेसीबी मशीन चलती रही ।