
अब जान बचाने की लगा रहे गुहार
मोतिहारी(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्वी चम्पारण ज़िला के पताही थाना क्षेत्र में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। प्रेमी जोड़ा प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगा रहा है। प्रेमी जोड़े पर हमला करने वाले तैयार बैठे हैं, वे लगातार धमकी दे रहे हैं। उधर, प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे है। इश्क की इस कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट हैं। तड़प ये इश्क की दिल से, कभी नहीं जाती, की जान देके भी दीवानगी नहीं जाती। जी हां, कुछ ऐसा ही हाल है पूर्वी चम्पारण जिले में नव विवाहित प्रेमी जोड़े का, जोड़ा इन दिनों मोतिहारी पुलिस प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगा रहा है। प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। वायरल वीडियो में प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक मंदिर में शादी कर रहे थे, वायरल वीडियो की राष्ट की परम्परा अखबार पुष्टि नहीं करता है, वायरल वीडियो शिवहर जिला के एक मंदिर का बताया जा रहा है, मंदिर में दोनों विगत 21 जून को शादी किया है, दोनों प्रेमी जोड़ी एक ही गांव के रहने वाले हैं, विवेक कुमार (23) और काजल कुमारी (18) दोनों पताही थाना क्षेत्र के एक ही गांव की निवासी हैं, दोनों की प्रेम प्रसंग स्कूल में पढ़ने के दौरान हुई ।
More Stories
बिहार चुनाव 2025 से पहले पवन सिंह की आरके सिंह से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बताया असरहीन, नवादा में पोस्टरबाजी से बढ़ा बवाल
वन चाइना पॉलिसी पर चीन का दावा, भारत ने नहीं दी आधिकारिक पुष्टि