July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खजनी तहसील में एडीएम प्रशासन ने फरियादियों की सुनी फरियाद

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) संपूर्ण समाधान तहसील दिवस तहसील खजनी में एडीएम प्रशासन पी डी गुप्ता ज्वाइंट के अध्यक्षता में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। खजनी तहसील में आए हुए फरियादियो की समस्याओं से बारी-बारी रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी बारी से सुना जिसमे फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आए हुए थे या विभिन्न न्यायालयों में वाद चल रहा था जमीनी विवाद मामले में संयुक्त टीम गठित करा कर मौके पर रवाना कराया जिससे अगले संपूर्ण समाधान दिवस से पूर्व इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इस दौरान एसडीएम खजनी सिद्धार्थ पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।