Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatशिक्षा चौपाल में निपुण भारत मिशन पर गहन मंथन, उत्कृष्ट छात्र-छात्राएं हुए...

शिक्षा चौपाल में निपुण भारत मिशन पर गहन मंथन, उत्कृष्ट छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के पनियरा क्षेत्र स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में शिक्षा चौपाल का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों को शासन की महत्वपूर्ण शैक्षिक योजनाओं से अवगत कराना तथा बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर संवाद स्थापित करना रहा।
शिक्षा चौपाल के दौरान चौपाल की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों को 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त करने तथा निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं में निपुण बनाने के लक्ष्यों पर गहन मंथन किया गया।
कार्यक्रम में प्रमोद कुमार पटेल, रामेश्वर मौर्य एवं संगम शर्मा ने प्रणाली गत परिवर्तन, संरचित शिक्षण प्रक्रिया, प्रिंट रिच सामग्री, डिजिटल कंटेंट के उपयोग और डीबीटी के माध्यम से प्राप्त धनराशि से खरीदी जाने वाली शैक्षिक सामग्री के बारे में सरल, सहज और प्रभावी ढंग से जानकारी दी। वक्ताओं ने अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति और घर पर सहयोग की भी अपील की।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों आंचल, रचना, पियूष प्रजापति, चंद्रहास, आफरीन एवं सादिया को अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों के सम्मान से अभिभावकों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर शिक्षक संकुल प्रमोद कुमार पटेल, रामेश्वर मौर्य, सुभाष चन्द्र वर्मा, मनोज गुप्त, संगम शर्मा सहित शिक्षक राहुल कुमार पटेल, नागेन्द्र, बाल करन गौतम, अविनाश चौधरी, अजीत प्रताप सिंह, शम्स तबरेज, अरुण कुमार मौजूद रहे। साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सरिता, सदस्य पुष्पा, नूरजमा, संजू, नीलम, यशोदा, अवधेश तथा बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीणों की सहभागिता रही।
शिक्षा चौपाल के माध्यम से विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद मजबूत हुआ, जिससे बच्चों की शिक्षा को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments