
भाटपार रानी/देवरिया
राष्ट्र की परम्परा
बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा रतसिया में बढ़ई टोला का ट्रांसफार्मर पिछले 8 दिनों से खराब था ऐसा बताया जा रहा था जबकि वहीं गांव के ही सत्ता से जुड़े जिला पंचायत सदस्य होने के वावजूद भी उनके द्वारा कोई समुचित पहल कर उचित कार्रवाई नहीं हो पाने की दशा में जनता आक्रोशित हुई तब तक गांव वाले लोग चुनाव का बहिष्कार करने की बात आपस में करने लग गए थे। वहीं जब इसकी जानकारी वहां के ही समाजसेवी/पत्रकार चंद्र प्रताप सिंह को हुई तब और त्वरित रूप में वह तुरंत इस बात की गंभीरता को समझते हुए गर्मी से परेशान लोगों के तकलीफ को महसूस कर बिजली विभाग के अधिकारियों से बात किया और बात कर 24 घंटे के अंदर ही ट्रांसफार्मर 22 मई की चिलचिलाती धूप में खड़े होकर लगवा दिया। जिसकी वजह से गांव वालों के चेहरे पर खुशी छा गई।
More Stories
कोई लक्ष्य बड़ा नहीं, सतत परिश्रम, अनुशासन, डेडिकेशन व अभ्यास से बड़ी से बड़ी मंजिल होगी हासिल- डीएम
घर से न निकले खाली पेट हो सकते है हीट स्ट्रोक के शिकार- डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी
बेखौफ संचालित हो रहे बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़