July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा के खाते में 6 तो सपा व निर्दल ने 4-4 कब्जाई 2 सीट बसपा के खाते में आयी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में 2 नगर पालिका परिषद समेत 14 नगर पंचायत की सीटों पर चुनावी परिदृश्य सपष्ट हो चुकी है ।नगर पालिका परिषद समेत 5 नगर पंचायत पर भाजपा का परचम लहराया तो गौरा बरहज नगर परिषद समेत 2 को बसपा ने अपने कब्जे में लिया तो सपा ने 4 नगर पंचायत पर साइकिल ने अधिग्रहण किया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही स्पष्ट हो गया की निर्दल भी 4 सीटो पर कमान सम्भालेंगे।देवरिया से भाजपा की प्रत्याशी अल्का सिंह ने तीसरी बार 25002 मत पाकर जीत का स्वाद चखा तो वही स्वेता जायसवाल गौरा बरहज बसपा के पाले में 10505 मत प्राप्त कर जीत लिया।वही श्रीराम निर्दल ने सलेमपुर से 4549 मत पाकर जनता का आशिर्वाद प्राप्त कर जीत सुनिश्चित कर सलेमपुर का विकास करेगे भटनी से निर्दल विजय कुमार 3358 मत पाकर विजय मिली है ।मझौलीराज से राजघराने की बिंदु मल्ल निर्दल ने सभी दलों को पीछे छोड़ 3011 मत पाकर जीत दर्ज की है।लार निर्दल मूसा लारी 5279 मत पाकर जीत गए ।पथरदेवा से कमलेश समाजवादी पार्टी को 2578 मत देकर सेहरा जनता ने बाधा तो मदनपुर से भी सपा की शाहिना शेख को 3844 मत देकर मतदातओं ने चेयरमैन बना दिया तो सपा ने भलुअनी के देवेश 5051 मत पाकर के साथ भाटपाररानी प्रेम लता ने साइकिल के खाते में 2230 मत पाकर जीत दर्ज कराई ।बैतालपुर से भाजपा की सरिता ने 6136 मत के साथ जनार्दन कुशवाहा तरकुलवा से 3323 मत से जीत दर्ज की रुद्रपुर सुधा निगम ने 6727 मत तो गौरीबाजार प्रदीप मद्देशिया 2345 मतसमेत रामपुर कारखाना शिवकुमारी ने 1713 मत पाकर भाजपा का भगवा लहराया तो बरियारपुर से राजेश कुमार राजभर की पत्नी किरन 3495 मत से हाथी दौड़ाई ।