Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedहर हाल में सभी बच्चों को निपुण बनाएं शिक्षक

हर हाल में सभी बच्चों को निपुण बनाएं शिक्षक

निपुण ब्लॉक बनाने हेतु मासिक बैठक सम्पन्न

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा )
मंगलवार को विकासखंड तजवापुर में मासिक बैठक संपन्न की गई । बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा ने की । बैठक में सभी 203 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे । खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मासिक बैठक में निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य , निपुण सूची और निपुण तालिका के बारे में मुख्य तौर पर जोर दिया गया । विद्यालय में कायाकल्प की प्रगति, बच्चों के आधार नामांकन की स्थिति , प्रिंट रिच मटेरियल , आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के अनुसार कक्षा शिक्षण पर चर्चा की गई । खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्या ज्ञान के साथ नवोदय विद्यालय में फॉर्म भरने की चर्चा की गयी । ए आर पी डॉ नंद कुमार शुक्ल ने निपुण विद्यालय बनाने हेतु 5 पॉइंट टूल् किट तथा अधिगम अंतराल की पहचान करने के साथ लक्षित हस्तक्षेप करते हुए, अतिशीघ्र विकासखंड तजवापुर के समस्त विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्य योजना पर जोर दिया । जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने समस्त अध्यापकों को शिक्षा चौपाल की प्रासंगिकता तथा विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु, समस्त प्रधानाध्यापक का आह्वान किया । प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक द्वारा विद्यालयों में अनुश्रवण के दौरान अभिभावकों से संपर्क साधने पर भी जोर दिया गया । आउट ऑफ स्कूल बच्चों के रजिस्ट्रेशन तथा आंगनबाड़ी बच्चों के रजिस्ट्रेशन की भी समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अनूप कुमार मिश्र,सगीर अहमद,चन्द्र शेखर नागवंशी,कंचन गुप्ता,सहित सैकड़ों प्रधान शिक्षक उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments