
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के देवलखा चौराहा पर शिव बारात की सुरक्षा में लगी डायल 112 टीम के सामने पति ने पत्नी का नाक दांत से काट लिया। पुलिस ने पति को धक्के देकर मार कर उसकी पत्नी को छुड़ाया और इसके बाद इलाज़ के लिए महिला को एंबुलेन्स से जिला अस्पताल भेजवाया। महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के देवलखा चौराहा पर बुधवार शाम को शिव बारात जुलूस निकल रही थी जिसे देखने के लिये देवलखा गांव निवासी संदीप कुमार के बच्चे भी गये थे और भीड़ में बच्चे गायब न हों इसके लिये संदीप की पत्नी सरोज कुमारी एक अन्य महिला के साथ अपने बच्चों को बुलाने चली गई। इसके बाद पति भी मौके पर पहुंचा और उसने सुरक्षा में लगी डायल 112 पुलिस टीम के सामने ही पत्नी की पिटाई कर नाक को दांत से काट लिया।मौके पर सुरक्षा में तैनात पुलिस ने संदीप को धक्का देकर पत्नी से छुड़ाया और इसके बाद महिला एंबुलेन्स की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात आठ बजे जिला अस्पताल पहुंची महिला का इलाज डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने की। महिला की हालत में अब सुधार है। महिला ने अभी कोतवाली में तहरीर नहीं दी है।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ