Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशस्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं: वैभव चतुर्वेदी

स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं: वैभव चतुर्वेदी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु शासन से प्राप्त स्मार्ट फोन का वितरण जनपद के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में नामित नोडल अधिकारीयों द्वारा किया गया।
जनपद मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में नोडल अधिकारी विजय गुप्ता द्वारा प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं सचिव श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी के सानिध्य में समारोह पूर्वक लगभग पंच शताधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफ़ोन्स का वितरण किया गया।
स्मार्टफोन पाने के बाद छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से स्मार्टफोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एमडी व युवा भाजपा नेता श्री वैभव चतुर्वेदी ने अपने सन्देश में कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने अध्ययन को सुगम बनाने हेतु यह कदम उठाया है।
श्री चतुर्वेददी ने छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन व संचालन रीतेश त्रिपाठी ने किया व सहयोग नगेन्द्र सिंह, विनोद मिश्र, दीपक सिंह, मनीष कुमार, विशाल सिंह के अलावा अन्य स्टाफगण का रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments