Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमजदूर अधिकार मंच की आवश्यक बैठक सम्पन्न

मजदूर अधिकार मंच की आवश्यक बैठक सम्पन्न

भलुअनी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को मजदूर अधिकार मंच के बैनर तले भलूअनी नगर पंचायत में प्राईवेट आई, टी, आई, विद्यालय पर मजदूरों के हक और अधिकारों को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न जनसमस्याओं के प्रति लोगों ने अपना विचार रखा। मजदूर अधिकार मंच के संयोजक रामकिशोर चौहान ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों के मनरेगा मजदूरों का मजदूरी मे सरकारों ने बहुत ही कम तय किया है, इस लिए मनरेगा में मजदूर कार्य नहीं करना चाहते हैं। जो मजदूर काम करते हैं उनका समय से मजदूरी नहीं मिल पाता है , जो मनरेगा एक्ट का उल्लंघन है। घनश्याम मिश्रा ने कहा कि राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कर्मचारियों द्वारा जनता का शोषण किया जा रहा है, लेकिन सरकार आंख मुदे है। बैठक में तय किया गया है कि मजदूरों के साथ आगामी 7 सितम्बर को सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जमील अहमद, बसंत कुमार, दयालू चौहान, शिवबहादुर सिंह, राजेश, शिवानंद चौहान, सूरज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रामकिशुन , घनश्याम मिश्रा, प्रतिभा सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments