November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की महत्वपूर्ण बैठक

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में, विद्युत विभाग की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर मऊ में विद्युत व्यवस्था को सुदृण बनाने हेतु बजट की मंजूरी दी गई है। रहजानिया उप केन्द्र के 6 ट्रांसफार्मरों को जहांगीराबाद पर करने, पिजड़ा में नया उप केन्द्र बनाने, रहजनिया पर 5 एमबीए की क्षमता बढ़ाने, बुनकरों का फ्लेट रेट पर पैसा जमा करने तथा बाजार की लाइट सुधार के लिए मैने विस्तार से प्रस्ताव रखा। आपको बता दे की जनपद में विद्युत सुधार के लिए 20 करोड़, डीएसएसआर योजना के तहत 195 करोड़ और मऊ नगरपालिका क्षेत्र में 28 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत हुई है। नरई बांध में एक नया विद्युत उप केन्द्र बनेगा। कई उप केंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। बैठक में विद्युत कनेक्शन लेने की व्यवस्था को सरल बनाए जाने और विजलेंस और विद्युत के अधिकारियों द्वारा जनता का शोषण किए जाने की भी बात उठी।
बैठक में विभागीय अधिकारियों के अलावा जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय, मोहम्दाबाद के विधायक राजेंद्र कुमार, सांसद घोसी के प्रतिनिधि गोपाल राय, एमएलसी प्रतिनिधि शशि सिंह, घोसी, कुर्थीजाफर पुर और दोहरीघाट के चेयरमैन उपस्थित रहे।